सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में हो रहे सड़क हादसों से निजी बस चालक सबक नहीं ले रहे है. सुंदरनगर बस स्टैंड के पास हुए बाईक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत मामले को एक दिन भी नहीं था कि उसी स्थान पर फिर से लापरवाही का मंजर देखने को मिला.
मंडी से सुंदरनगर चलने वाली एक निजी बस एचपी-31बी-7511 के चालक और परिचालक ऑवरलोडिंग और दरवाजे खुले रख लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए कई किलोमीटर तक बस को चलाते रहे. इस दौरान कंडक्टर बस के कभी आगे वाले दरवाजे और कभी पिछले दरवाजे पर सवारियों सहित लटका नजर आया.