मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और लगातार सड़क दुर्घटनाओं में मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर मंडी जिले के चैलचौक-करसोग मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा (Car fell into ditch on Chailchowk Karsog Road) गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है.
मंडी: चैलचौक-करसोग मार्ग पर खाई में गिरी कार, महिला की दर्दनाक मौत, एक घायल - मंडी में खाई में गिरी कार
मंडी जिले के चैलचौक-करसोग मार्ग पर शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा (Car fell into ditch on Chailchowk Karsog Road) गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
बताया जा रहा है कि हादसे जान गंवाने वाली महिला और पुरुष करसोग के रहने वाले हैं. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की चैलचौक-करसोग मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.(Road accident in Mandi).
ये भी पढ़ें:Mountaineer Ashutosh Rescue: हेलमेट मिलने के बाद बंधी पर्वतारोही के मिलने की उम्मीद, तलाश अभियान में तेजी