हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के सराज में खाई में गिरी गाड़ी, 8 महीने की गर्भवती महिला व पति की मौत, 3 साल का मासूम घायल

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज में एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई. हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई. वहीं, 3 साल का एक मासूम बच्चा घायल है. पढ़ें पूरी खबर...

Car fell into ditch in Seraj
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jul 15, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 10:42 PM IST

सराज: भारी बारिश के कारण खराब हुई सडक़ों के कारण हिमाचल में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंडी के सराज क्षेत्र के लेहगला गांव में शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. यहां ऑल्टो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 माह की गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई. दुर्घटना का दुखद पहलू ये है कि अब तीन साल का मासूम बच्चे के सिर से मां और पिता का साया छिन गया है.

सराज के शिल्हकूटला निवासी खेम सिंह उम्र 26 साल और उनकी पत्नी चौबीस वर्षीय लता देवी की हादसे में मौत हो गई. उनके बेटे तीन साल के रुद्रांश को चोटें आई हैं. इसके अलावा हादसे में चंद्रमणि व संजय कुमार घायल हैं. तीनों घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार खेम सिंह अपने परिवार के साथ किसी काम से थुनाग आया था. थुनाग से ये सभी घर के लिए रवाना हुए, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर लेहगला में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. ऑल्टो कार नंबर एचपी-87-1905 में कुल पांच लोग सवार थे. लेहगला के पास गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. घायलों को पहले सिविल अस्पताल बगस्याड़ लाया गया.

दुर्घटनाग्रस्त कार.

इलाज के दौरान खेम सिंह, उनकी पत्नी लता देवी की मौत हो गई. दुखद बात ये रही कि लता देवी आठ माह की गर्भवती थी. इस तरह गर्भस्थ शिशु की भी जान चली गई. खेम सिंह का तीन साल का बेटा रुद्रांश घायल है. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में भी दिक्कत पेश आई है. भारी बारिश के कारण 24 जून से लेकर अब तक हिमाचल में सौ से अधिक लोगों की हादसों में मौत हो गई है. सराज के थुनाग में भी भारी नुकसान हुआ है और अब इस दर्दनाक हादसे ने खेम सिंह के परिवार को कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Chandigarh Manali National Highway: आठवें दिन वन-वे बहाल हुआ चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे, टू-वे की बहाली के लिए लगेगा इतना टाइम

Last Updated : Jul 15, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details