मंडी: जिला मंडी के रिवालसर-कलखर रोड़ स्थित त्रांबी खड्ड के समीप एक सड़क हादसे में 37 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि कार नंबर एचपी-16-5117 सड़क से पलटती हुई पहले दूसरी, फिर तीसरी सड़क में जा गिरी. मृतक की पहचान संजू उर्फ लुदर दत, पुत्र रामा नंद, गांव चौकी चन्द्राहन (डयोडा पुल) तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार कार चालक अकेला कार में सवार होकर रिवालसर से कलखर की और जा रहा था कि त्रांबी मोड़ के पास उसने कार से नियंत्रण खो दिया. जिस कारण कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए रिवालसर नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.