हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस मनाने जा रहे थे मनाली, हराबाग के समीप नाले में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत - Taxi Car accident in mandi

Road Accident in Sundar nagar: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिले के सुंदरनगर के हराबाग में एक टैक्सी दुर्घटना का शिकार हो गई है. हादसे के दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कार में बैठा एक दंपति और उनकी बेटी और बेटा घायल हुए हैं. इनका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

car fell in the drain near Harabagh
नाले में गिरी कार.

By

Published : Dec 25, 2022, 11:31 AM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला क्रिसमस के मौके पर देखने को मिला है. जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिले के सुंदरनगर के हराबाग में एक टैक्सी दुर्घटना का शिकार हो गई है.

हादसे के दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कार में बैठा एक दंपति और उनकी बेटी और बेटा घायल हुए हैं. इनका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार किशोर बाई मोतियानी निवासी अहमदाबाद, गुजरात क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी टैक्सी गाड़ी नंबर एचआर-61C-8597 चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर हराबाग के समीप पहुंची तो चालक चेतक सिह ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराने के बाद नाले मे जा गिरी. जैसे स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने चालक चेतक सिंह को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल 41 वर्षीय किशोरी बाई मोतियानी, 40 वर्षीय गीता मोतियानी, 18 वर्षीय दिमा मोतियानी व 11 वर्षीय रौनक मोतियानी घायल हो गए. जिन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उधर, रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई है, जबकि अन्य 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. (Accident in Himachal) (Taxi accident in sundar nagar) (Road Accident in Sundar nagar)

ये भी पढ़ें-Merry Christmas 2022: पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सभी होटल पैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details