मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला क्रिसमस के मौके पर देखने को मिला है. जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिले के सुंदरनगर के हराबाग में एक टैक्सी दुर्घटना का शिकार हो गई है.
हादसे के दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कार में बैठा एक दंपति और उनकी बेटी और बेटा घायल हुए हैं. इनका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार किशोर बाई मोतियानी निवासी अहमदाबाद, गुजरात क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी टैक्सी गाड़ी नंबर एचआर-61C-8597 चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर हराबाग के समीप पहुंची तो चालक चेतक सिह ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराने के बाद नाले मे जा गिरी. जैसे स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने चालक चेतक सिंह को मृत घोषित कर दिया.