मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के रजवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में एक मारुति ऑल्टो कार 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें गंभीर रूप से घायल 2 और घायलों ने दम तोड़ दिया है.
अब हादसे में मृतकों की संख्या 3 हो गई है, जबकि 1 और घायल की गंभीर हालत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार 4 लोग रजवाड़ी में किसी निजी काम के सिलसिले से पहुंचे थे, लेकिन उनकी ऑल्टो कार नियंत्रित होकर 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोग घायल हो गए.
लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान 3 व्यक्ति की मौत हो गई और सुनीत कुमार पुत्र हंसराज गांव खड्डी सरकाघाट की हालत गभीर बनी हुई है. जिसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है.