हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के चैलचौक-मौवीसेरी सड़क मार्ग पर खाई में गिरी कार, महिला घायल - सड़क मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई

जिला मंडी में एक कार अनियंत्रित होकर माहूनाग मंदिर के समीप खाई में जा गिरी गई. हादसे में कार सवार महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. जहां अब महिला की हालत खतरे से बाहर है.

खाई में गिरी कार

By

Published : Aug 25, 2019, 8:57 AM IST

मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक-मौवीसेरी सड़क मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार चालक खिड़की खुली होने की वजह से बाहर गिर गया, लेकिन कार में सवार महिला कार सहित खाई में जा गिरी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई है.

घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर महिला को खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद तुरंत महिला को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया. जहां महिला को उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.

फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंची गोहर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे की पुष्टी एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है. पुलिस अनुसार तिलक राज पुत्र नोखु राम निवासी चच्योट पत्नी के साथ चैलचौक की तरफ जा रहा था.

गाड़ी जब माहूनाग मंदिर के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. हादसे में चालक तिलक राज कार की खिड़की खुलने के कारण बाहर गिर गया. जबकि कार में सवार तिलक राज की पत्नी कार सहित गहरी खाई में जा गिरी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गई है. हादसे की पुष्टी एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details