सुंदरनगर: चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नेरचौक मेडीकल कॉलेज के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक कार ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी, हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को छात्रा रिया गुप्ता स्कूल से अपने घर भंगरोटू जा रही थी. इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के समीप छात्रा को नेरचौक से कुल्लू की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा सड़क पर ही गिर गई.