हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-21 पर कार सवार ने छात्रा को मारी टक्कर, किशोरी गंभीर रूप से घायल - चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे-21

शनिवार को छात्रा रिया गुप्ता स्कूल से अपने घर भंगरोटू जा रही थी. इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के समीप छात्रा को नेरचौक से कुल्लू की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी.

national highway 21
NH-21 पर कार सवार ने छात्रा को मारी टक्कर

By

Published : Dec 8, 2019, 7:37 AM IST

सुंदरनगर: चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नेरचौक मेडीकल कॉलेज के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक कार ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी, हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को छात्रा रिया गुप्ता स्कूल से अपने घर भंगरोटू जा रही थी. इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के समीप छात्रा को नेरचौक से कुल्लू की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा सड़क पर ही गिर गई.

वीडियो.

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आधार पर आईपीसी की धारा 279 व 337 मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जानकारी देते हुए छात्रा की माता ने कहा कि बेटी स्कूल से छुट्टी होने पर घर लौट रही है थी. इसी दौरान गलत दिशा से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी.

ये भी पढे़ं: शिमला से चंडीगढ़ जा रही CTU की बस वाकनाघाट में पलटी, 13 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details