हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़े अरमानों से खरीदी थी सेकंड हैंड कार, घर पहुंचने से पहले ही जलकर हुई राख - Chandigarh Manali National Highway

मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास अचानक एक चलती कार में आग लग गई. जानकारी के अनुसार एक शख्स कुल्लू से सेकंड हैंड कार खरीदकर अपने घर मुंडखर जा रहा था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

car fire case at khotinala
बड़े अरमानों से खरीदी थी सेकंड हैंड कार

By

Published : May 24, 2023, 9:50 PM IST

Updated : May 24, 2023, 10:07 PM IST

बड़े अरमानों से खरीदी थी सेकंड हैंड कार

मंडी:एक व्यक्ति ने बड़े अरमानों से सेकंड हैंड कार खरीदकर अपने घर जा रहा था, लेकिन किस्मत कुछ ऐसी निकली कि कार घर पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो गई. हमीरपुर जिले के मुंडखर निवासी संजीव कुमार कुल्लू से सेकंड हैंड कार खरीदकर वापस अपने घर आ रहा था. तभी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास अचानक चलती कार में आग लग गई.

आग लगते ही संजीव आनन-फानन में कार से बाहर निकला, लेकिन वो कुछ समझ पाता इससे पहले कार धू-धू कर जलने लगी. आसपास कोई मदद करने वाला भी नहीं था, जिससे देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

संजीव कुमार ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर है. वह सेकंड हैंड कार खरीदने कुल्लू गया हुआ था और वापसी में उसके साथ यह हादसा हो गया. पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:शिमला में Trainee HAS Officer का चूका निशाना, पुलिस कांस्टेबल की टांग में लगी गोली

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा यह हादसा चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोंह के पास हुआ है. बुधवार शाम पंडोह के खोतीनाला में सड़क पर चलती कार (एचपी 34 एस 2751) में अचानक आग लग गई. चालक संजीव कुमार, पुत्र टेकचंद निवासी गांव नैली, मूंडखर जिला हमीरपुर का रहने वाला है.

उन्होंने कहा चालक को जैसे ही कार में आग लगने का आभास हुआ तो उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मिलकर बुझाया. प्रथम दृष्टि में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. घटना में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Last Updated : May 24, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details