हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-21 पर कार-बाइक में भिड़ंत, भाई-बहन गंभीर रूप से घायल - Car bike collision on National Highway 21

सुंदरनगर के कांगू क्षेत्र में नेशनल हाईवे-21 पर एक कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए और घायलों की हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

NH-21 पर कार-बाइक में भिड़ंत

By

Published : Nov 4, 2019, 6:13 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला मंडी में सुंदरनगर के कांगू क्षेत्र में नेशनल हाईवे-21 पर एक कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू में एक ओवरस्पीड बाइक के चालक ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए विपरीत दिशा से आ रही कार नंबर को जोरदार टक्कर मार दी.

वीडियो
हादसे में बाइक चालक सचिन कुमार व अन्य युवती को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया, जहां से दुर्घटना में घायल भाई व बहन को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सलापड़ पुलिस पोस्ट के प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार ठाकुर ने टीम सहित पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details