सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (Chandigarh Manali National Highway) पर देर रात कंट्रोल गेट के समीप कार और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए. हादसा होने के बावजूद कार चालक मौके से फरार हो गया. बाइक सवार दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने लापारवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार चालक को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. (Accident on Chandigarh Manali NH).
जानकारी के अनुसार सलापड कालोनी निवासी सुनील कुमार और अजय कुमार मोटरसाइकिल नंबर एचपी 31ए 9790 पर सवार होकर रात को नेरचौक से सलापड की ओर जा रहे थे. इस दौरान जब वे कंट्रोल गेट के समीप पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी नंबर पीबी 30एक्स 2927 ने बाइक को टक्कर मारी और वहां से चली गई. इस दौरान बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.