सुंदरनगर/मंडीःहिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के रोपड़ी क्षेत्र में सामने आया है. दरअसल, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के रोपड़ी के पास देर रात को पर्यटकों की तेज रफ्तार कार फिल्मी अंदाज में फ्लाइंग कार में तब्दील हो गई.
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार उछलती हुई दूसरे साइड के कैचपिट में जा घुसी. स्थानीय लोगों के लिए यह चर्चा का विषय बन गया. इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ओवरस्पीड होने से या चालक को नींद आने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी. बहरहाल कार एक्सीडेंट को देखकर हर कोई इसे फिल्मी एक्शन सीन से जोड़कर देख रहा है.