हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Car Accident In Sundar Nagar: सुंदरनगर में खाई में गिरी कार, चालक की मौत - सुंदरनगर कार एक्सीडेंट न्यूज़

पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के अंतर्गत एक कार के खाई से गिरने के कारण कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Car Accident In Sundar Nagar) (Alto car fell into a ditch in Sundar Nagar)

Car Accident In Sundar Nagar
दुर्घटनाग्रस्त कार.

By

Published : Feb 25, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 3:46 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ज्यादा जानकारी देते हुए.

सुंदरनगर: जिला मंडी के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के अंतर्गत एक कार के खाई से गिरने के कारण कार चालक की मौत हो गई. सुंदरनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार टेकचंद निवासी सुसन डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर और उसका दोस्त मनोज कुमार निवासी गांव ज्वाला डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर ऑल्टो कार नंबर एचपी-31सी-6084 में सवार होकर बीती रात जयदेवी की ओर गए हुए थे. सफर के दौरान गाड़ी को मनोज कुमार चला रहा था. वहीं, देर रात जब गाड़ी धिमेला मोड़ के पास पहुंची तो मनोज कुमार ने गाड़ी को मोड़ते समय नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसे में मनोज को सिर पर चोटें आईं.

मनोज कुमार को घायल अवस्था में Civil Hospital Sundar Nagar पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर डेडबॉडी को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि मृतक मनोज कुमार की 3 बेटियां हैं और वह 4 बहनों का इकलौता भाई था. मनोज की पिता की मौत करीब 2 साल पहले नहर में गिरने से हुई थी. मनोज धनोटू ट्रक यूनियन में बतौर ट्रक ड्राइवर काम करता था और उसके पिता भी ड्राइवर थे.

दुर्घटनाग्रस्त कार.

बता दें कि मनोज परिवार में इकलौता कमाने वाला था. मनोज किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती देर रात पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के तहत एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

दुर्घटनाग्रस्त कार.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 54 दिनों में 145 मौतें, 62 फीसदी मौतें सड़क हादसों की वजह से

Last Updated : Feb 25, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details