मंडी:हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ज्यादातर हादसे चालकों की लापरवाही के चलते पेश आ रहे हैं. अब ताजे मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी बस स्टैंड के समीप बाईपास पर एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े टिप्पर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बीती देर रात को यह हादसा पेश आया है. यहां मंडी बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर नेरचौक की ओर बाईपास पर स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर से जा टकराई. कार में 34 वर्षीय युवक राजेश राव सवार था, जिस की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा इतना जोरदार था कि टिप्पर से टकराते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.