हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के कोठिगहरी में खाई में गिरी कार, एक की मौत, 1 घायल - jairam thakur

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्‍थानीय पंचायत प्रधान ने रिवालसर पुलिस चौकी को एक कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना दी. प्रधान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गिरे हुए देखा. सूचना मिलने पर पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.

कार दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Jun 13, 2019, 11:03 AM IST

मंडी: रिवालसर पुलिस चौकी के तहत पंचायत कोठिगहरी के पत्रोंन के पास बुधवार रात को एक कार सड़क से लुढ़क गई. हादसे में मनरेगा सहायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए जोनल अस्‍पताल मंडी ले जाया गया है. हादसे के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं.


जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्‍थानीय पंचायत प्रधान ने रिवालसर पुलिस चौकी को एक कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना दी. प्रधान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गिरे हुए देखा. सूचना मिलने पर पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के माध्‍यम से घायल को जोनल अस्‍पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने घटनास्‍थल में छानबीन शुरू कर दी है.


पुलिस मौके पर घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात्रि को कार सवार अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच कार सड़क से लुढ़क कर नीचे वाली सड़क पर जा पहुंची. हादसे में अनिल कुमार 42 निवासी गांव व डाकघर पैड़ी तहसील बल्‍ह जिला मंडी की मौके पर मौत हो गई. जबकि वासुदेव पुत्र बहादर सिंह निवासी गांव कोठीगैहरी तहसील बल्‍ह जिला मंडी घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है.


एसएचओ बल्‍ह राजेश ने बताया कि एक कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना मिली है. रिवालसर पुलिस चौकी से इंचार्ज समेत पुलिस दल मौके पर गया है. मामले में छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः इस साल कम पर्यटकों ने किया देवभूमि का रुख, पिछले वर्ष के मुकाबले पहुंचे कम सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details