मंडी: उपमंडल करसोग के भलिंगी के पास सोमवार को एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार सड़क से नीचे लुढ़क कर 250 फीट गहरी खाई में जा पहुंची. इस दौरान कार में बैठे सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
भलिंगी के पास 250 फीट गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल - सुन्नी अस्पताल
कार सड़क से नीचे लुढ़क कर 250 फीट गहरी खाई में जा पहुंची. इस दौरान कार में बैठे सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से ऊपर निकाला गया और उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को आईजीएमसी रेफर किया गया.
डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग किसी समारोह के लिए जूनी से महौता जा रहे थे. घायलों की पहचान अंशिका गांव जैई, मेहर चन्द गांव शरण, सुशीला शरण, सुषमा जुनी, चन्दन जुणी के रुप मे हुई है. पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर मामला दर्ज कर दिया है.