सुंदरनगर: पुलिस ने चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस में सवार 3 युवकों को पुंघ के पास 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
पंजाब रोडवेज की बस से चरस समेत तीन गिरफ्तार, चंडीगढ़ के रहने वाले हैं तीनों आरोपी - एनएच-21
चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर पुंघ के पास पुलिस ने नाकेबंदी की थी. इसी दौरान पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका. इसी दौरान बस में सवार चंडीगढ़ के तीन युवकों से पुलिस ने चरस बरामद की.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर पुंघ के पास पुलिस ने नाकेबंदी की थी. इसी दौरान पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका. इसी दौरान बस में सवार चंडीगढ़ के तीन युवकों से पुलिस ने चरस बरामद की.
आरोपियों की शिनाख्त सचिन कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है कि ये चरस तीनों युवक कहां से लाए थे. डीएसपी सुंदनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.