मंडीःजिला की ओम साईं सेवा समिति द्वारा रविवार को बल्ह पुलिस के साथ मिलकर नागचला में भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में फैले लगभग एक लाख से अधिक भांग के पौधों को नष्ट किया गया.
बता दें कि समिति पुलिस के साथ मिलकर पहले भी कई बार भांग उखाड़ो अभियान चला चुकी है, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है. इस मौके पर आसपास के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया, ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके. इस दौरान ओम साई सेवा के समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और इसके बुरे प्रभावों से भी बचे.