हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: किसान आंदोलन और कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - himachal pradesh hindi news

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण हालत गंभीर है और प्रदेश की जयराम सरकार अपने तीन सालों के कार्यकाल का जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस जश्न को काले दिवस के रूप में मनाएगी.

Candle March of Mandi District Congress Committee
फोटो.

By

Published : Dec 26, 2020, 8:49 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण हालत गंभीर है और प्रदेश की जयराम सरकार अपने तीन सालों के कार्यकाल का जश्न मना रही है. यह बात मंडी में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कही.

इससे पूर्व शनिवार शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने प्रदेश की जयराम सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में रोजाना लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं और जयराम सरकार तीन सालों का जश्न मनाने जा रही है.

वीडियो.

'पार्टी प्रदेश सरकार के इस जश्न को काले दिवस के रूप में मनाएगी'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस जश्न को काले दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, प्रकाश चौधरी ने कहा कि तीन कृषि बिलों के विरोध में पूरे देश के किसान पिछले 32 दिनों से धरने पर है और इस दौरान ठंड के कारण कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसान बिलों को वापिस नहीं ले रही है.

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके लिए दोनों ही सरकारें जिम्मेदार हैं. प्रकाश चौधरी ने कहा कि यदि समय रहते विदेशों की हवाई सेवा को बंद कर दिया होता तो आज देश में कोरोना महामारी की भंयकर रूप न धारण करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details