करसोग:मंडी जिले के करसोग में भाजपा को बड़ा झटका (Karsog assembly constituency) लगा है. पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के अध्यक्ष युवराज कपूर चुनावी रण में कूद गए हैं. यहां शुक्रवार को उन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल (Yuvraj Kapoor filed nomination from Karsog) किया. इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवराज कपूर ने कहा कि विभिन्न पदों पर पार्टी की सेवा की है. इस तरह से संगठन से जुड़े हर कार्यकर्ता की चुनाव लड़ने की इच्छा होती है, लेकिन लंबे समय से सेवा करने के बाद भी पार्टी ने पैराशूट से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. जिससे कार्यकर्ताओं सहित जनता की भावनाएं आहत हुई है.
ऐसे हाईकमान के निर्णय से नाराज कार्यकर्ताओं के आग्रह पर करसोग विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है, जिसका सभी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और कई कार्यकर्ता अब टूटे मन से पार्टी के साथ खड़े हैं. युवराज कपूर ने कहा कि पार्टी ने उस व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसका संगठन में काम करने का कोई अनुभव नही है और दो सालों से अपना डंडा और झंडा उठाकर अपनी दुकान चला रहा है. (Himachal assembly election 2022).
उन्होंने कहा कि करसोग को बचाने के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर लोगों के बीच जनसमर्थन मांगने आया हूं. उन्होंने कहा की जनता को उम्मीद थी कि पार्टी टिकट संगठन के ही किसी व्यक्ति को मिलेगा, लेकिन जैसे ही टिकट की घोषणा हुई तो पार्टी के निर्णय से जनता का भरोसा ही टूट गया. उन्होंने आरोप लगाया की आज राजनीति में ऐसे लोग आ रहे हैं, जो पैसे के दम पर सबको खरीदना चाहते रहे हैं. युवराज कपूर ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी ने हीरालाल के पक्ष में कार्य करना का निर्देश दिया था और इसके बदले में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मौका देने का आश्वासन दिया था, लेकिन पार्टी ने संगठन के व्यक्ति को टिकट न देकर बाहर के व्यक्ति पर भरोसा जताया है, जो बहुत ही दुखदाई है.