हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव मंडी: चुनावी मैदान में उतरे 30 निर्दलीय सहित 75 उम्मीदवार, ये हैं नाम

नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कुल 15 वार्डों से 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनमें भाजपा के 15, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 13, सीपीआईएम के 2 और 30 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

Municipal Corporation Election in mandi
फोटो

By

Published : Apr 6, 2021, 8:21 PM IST

मंडीःनगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कुल 15 वार्डों से 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनमें भाजपा के 15, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 13, सीपीआईएम के 2 और 30 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. वार्ड नम्बर-5 मगवांई व वार्ड नम्बर-6 सन्यारढ वार्ड से 7-7 और वार्ड नम्बर-2 पुरानी मंडी से-2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

वार्ड नं.-1ः खलियार से अलका नंदा हांडा कांग्रेस, वंदना ठाकुर भाजपा, कमला देवी आम आदमी पार्टी, संतोष कुमारी, कमलेश चौहान व तारा देवी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-2ः पुरानी मंडी से आदित्य कांग्रेस व वीरेन्द्र भट्ट शर्मा भाजपा.

वार्ड नं.-3ः पड्डल से पुष्पराज कांग्रेस, सोमेश भाजपा, सुनीता देवी सीपीआई एम, पारस व निशा आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-4ः नेला से राजेन्द्र मोहन कांग्रेस, गिरीश चंदेल भाजपा, बृजेश कुमार आम आदमी पार्टी, धर्मेन्द्र कुमार व रूपेश कुमार आजाद उम्मीदवार चुनाव.

वार्ड नं.-5ः मंगवाई से योगराज कांग्रेस, विशाल ठाकुर भाजपा, अश्वनी कुमार आम आदमी पार्टी, रमेश कुमार, सीपीआई एम, हरविन्द्र सिंह, सुखनिधान सिंह व राम कृष्ण आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-6ः सन्यारड से संजय कुमार कांग्रेस, वीरेन्द्र सिंह आर्य भाजपा, प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी, विनोद कुमार, रजनीश कुमार, बंसी लाल व नरेन्द्र कुमार आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-7ः तल्याहड़ से सुदेश भाजपा, अंजली कांग्रेस, अंचला, आम आदमी पार्टी व शिवानी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-8ः पैलेस कॉलोनी-1 नवीन कुमार कांग्रेस, हरदीप सिंह भाजपा, कश्मीर सिंह आम आदमी पार्टी, मनीष गुप्ता, महेन्द्र पाल व तोष कुमार आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-9ः पैलेस कॉलोनी-2 से बंदना कांग्रेस, सुमन भाजपा, सरीता ठाकुर, आम आदमी पार्टी, मीना शर्मा व नीलम कुमारी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-10ः सुहड़ा से नेहा भाजपा, भारती कांग्रेस, कृतिघोष आम आदमी पार्टी, सुनीता देवी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-11ः समखेतर से मीनाक्षी कांग्रेस, निर्मल भाजपा, शिवानी आम आदमी पार्टी, भुवनेशवरी कपूर, नर्वदा व आशा चोपड़ा आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-12ः भगवाहन से उर्मिला कांग्रेस, माधुरी भाजपा, गीतांजलि शर्मा आम आदमी पार्टी, निर्मला देवी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-13ः थनेहड़ा से दीपाली जस्वाल भाजपा, प्रीतिका कांग्रेस, वीना मंगला आम आदमी पार्टी, कंचन कुमारी, रजनी शर्मा व अंजना कुमारी आजाद उम्मीदवार.

वार्ड नं.-14ः बैहना से जगदीश कांग्रेस, कृष्ण भानू भाजपा, धनदेव आम आदमी पार्टी व गुरवचन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार.

वार्ड नं.-15ःदौहंदी से अजय कुमारी कांग्रेस, पूजा भाजपा, मीना देवी आम आदमी पार्टी व पिंकी कुमारी आजाद उम्मीदवार.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details