मंडीःनगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कुल 15 वार्डों से 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनमें भाजपा के 15, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 13, सीपीआईएम के 2 और 30 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. वार्ड नम्बर-5 मगवांई व वार्ड नम्बर-6 सन्यारढ वार्ड से 7-7 और वार्ड नम्बर-2 पुरानी मंडी से-2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
वार्ड नं.-1ः खलियार से अलका नंदा हांडा कांग्रेस, वंदना ठाकुर भाजपा, कमला देवी आम आदमी पार्टी, संतोष कुमारी, कमलेश चौहान व तारा देवी आजाद उम्मीदवार.
वार्ड नं.-2ः पुरानी मंडी से आदित्य कांग्रेस व वीरेन्द्र भट्ट शर्मा भाजपा.
वार्ड नं.-3ः पड्डल से पुष्पराज कांग्रेस, सोमेश भाजपा, सुनीता देवी सीपीआई एम, पारस व निशा आजाद उम्मीदवार.
वार्ड नं.-4ः नेला से राजेन्द्र मोहन कांग्रेस, गिरीश चंदेल भाजपा, बृजेश कुमार आम आदमी पार्टी, धर्मेन्द्र कुमार व रूपेश कुमार आजाद उम्मीदवार चुनाव.
वार्ड नं.-5ः मंगवाई से योगराज कांग्रेस, विशाल ठाकुर भाजपा, अश्वनी कुमार आम आदमी पार्टी, रमेश कुमार, सीपीआई एम, हरविन्द्र सिंह, सुखनिधान सिंह व राम कृष्ण आजाद उम्मीदवार.
वार्ड नं.-6ः सन्यारड से संजय कुमार कांग्रेस, वीरेन्द्र सिंह आर्य भाजपा, प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी, विनोद कुमार, रजनीश कुमार, बंसी लाल व नरेन्द्र कुमार आजाद उम्मीदवार.
वार्ड नं.-7ः तल्याहड़ से सुदेश भाजपा, अंजली कांग्रेस, अंचला, आम आदमी पार्टी व शिवानी आजाद उम्मीदवार.