सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर 10 जनवरी को चुनाव होने है. प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रचार भी थम गया है. वहीं, शहरी निकायों के चुनावों को देखते हुए नगर परिषद सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में मतदान क्षेत्र के दायरे में आने वाले होटलों, ढाबों, दुकानों अन्य निजी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री व वितरण पर पाबंदी रहेगी.
सीएम का गृह जिला होने के कारण चुनाव महत्वपूर्ण
यह पाबंदी मतदान के 48 घंटे पहले व गिनती पूरी होने तक लागू रहेगी. इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण मंडी जिला में शहरी निकाय चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण हैं. मंडी जिला में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
चुनावों को लेकर मंडी प्रशासन की तैयारियां पूरी
वहीं, मतदान प्रक्रिया को लेकर मंडी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडी जिला के अंतर्गत मंडी नगर परिषद को हाल ही में नगर निगम का दर्जा मिलने के कारण यहां चुनाव नहीं हो रहे हैं. इससे जिला के अंतर्गत जनसंख्या के आधार पर सुंदरनगर शहर सबसे बड़ी नगर परिषद के तौर पर उभर कर सामने आई है.
सुंदरनगर के 13 वार्डों के वोटर करेंगे मतदान
राजनीतिक हलकों में सुंदरनगर नगर परिषद के चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. इसमें 13 वार्डों के लिए 20646 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला में नगर परिषद जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर और करसोग में मतदान होगा.
कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे अपने मतदान