मंडी:मंडी जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया है. इस विशेष अभियान के तहत एक प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके जरिए गांव-गांव जाकर इन योजनाओं का प्रचार व प्रसार किया जाएगा. बता दें कि कृषि विभाग ने दी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से यह अभियान चलाया है.
यह तय की गई बीमा की राशि
डॉ. कुलदीप वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2020 के अंतर्गत गेहूं व जौ फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है. गेहूं व जौ फसल की कुल बीमित राशि 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर व 25000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है. इसमें किसान की ओर से 1.5 प्रतिशत (गेहूं के लिए 450 रुपये प्रति हेक्टेयर व 36 रुपये प्रति बीघा और जौ के लिए 375 रुपये प्रति हैक्टेयर व 30 रुपये प्रति बीघा राशि वहन की जाएगी. बाकी पैसे सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.