सराज:कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू पंचायत के जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर में दोपहर का भोजन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्हें टनलों के आगे फोटो लेने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. उनकी क्षमता इससे कहीं ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर चाहे तो आज भी प्रदेश के हित के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमे प्रदेश और सराज के विकास के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर साथ चलना चाहिए. प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली में है. उन्हें साथ आकर प्रदेश हित के विकास के लिए सहयोग करना चाहिए. वो चाहे तो आज भी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रदेश के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने में मदद कर सकते हैं.