हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाईकमान से हरी झंडी मिलते की होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार, दो पद अभी भी खाली - himachal Cabinet

हिमाचल मंत्रिमंडल के गठन की बात की जाए तो गेंद अब हाईकमान के पाले में है. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर मामला हाईकमान को भेजा गया है. यहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो सकता है. बता दें कि लोक सभा चुनाव में भाजपा ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट दिया था और वो लोकसभा चुनाव भी जीत गए. वहीं, अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

Cabinet approves expansion of green signal from high command, हाईकमान से हरी झंडी मिलते की होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार
हाईकमान से हरी झंडी मिलते की होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:54 PM IST

मंडी:सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिज मैदान में हुए जश्न समारोह के बाद अब लोगों की नजर मंत्रिमंडल के विस्तार पर हैं. यही नहीं मंत्रिमंडल में अपनी जगह पक्की करने के जुगाड़ में लगे विधायकों की धुकधुकी भी अब बढ़ने लगी है.

सभी वरिष्ठ विधायक मुख्यमंत्री से लेकर हाईकमान तक अपने तार जोड़ने में लगे हैं. मंत्रिमंडल के गठन की बात की जाए तो गेंद अब हाईकमान के पाले में है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मामला हाईकमान को भेजा गया है. यहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट दिया था और वो लोक सभा चुनाव भी जीत गए.

ऐसे में उनके सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल का पद खाली चल रहा है. इसी तरह मंडी संसदीय क्षेत्र से पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस पार्टी में मिलने के बाद अनिल शर्मा को भी मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में मंत्रिमंडल में अभी मंत्रियों के दो पद भरे जाने है.

वीडियो.

इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि मामला पार्टी हाईकमान को भेजा गया है. यहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मंडी जिला से मंत्री बनाए जाने के बारे में पूछे सवाल को चतुराई के साथ टालते हुए कहा कि मंडी से मुख्यमंत्री है.

ये भी पढ़ें- सेना दिवस पर पंद्रह सौ परिवारों को किया सम्मानित, वीर सपूतों की शहादत को किया याद

Last Updated : Jan 15, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details