सुंदरनगर: चीन की नापाक हरकत ने हर भारतीय को आग बबूला कर दिया है. आम आदमी से लेकर व्यापारी तक अपने लाभ-हानि की चिंता छोड़ चीन के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं. चीन के साथ जारी विवाद को लेकर मंडी जिला के नेरचौक के एक युवा व्यापारी अभिषेक मेहरा की ओर से एक साहसिक कदम उठाया गया है. स्थानीय व्यापारी ने चीनी कंपनी से साढ़े 4 करोड़ रुपए का करार तोड़ दिया है.
बता दें कि सीएल मेहरा के नाम से मेहरा परिवार वर्ष 1925 से मंडी जिला में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कारोबार कर रहे हैं. वहीं, इसके एमडी अभिषेक मेहरा भी पिछले 20 साल से हायर चाइनीज कंपनी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अभिषेक की ओर से इस चाइनीज कंपनी के साथ करोड़ों के व्यापार के करार को तोड़ते हुए कंपनी ने दुकान में लगाया गया हायर का ग्लो साइन बोर्ड भी उतार फेंक दिया है.
विश्व हिंदू परिषद की ओर से चीन के सामान के बहिष्कार से प्रभावित होकर नेरचौक के व्यापारी ने चीन की मुख्य कंपनी के साथ कारोबार छोड़ दिया है. नेरचौक में सीएल मेहरा एंड संज के एमडी अभिषेक मेहरा ने कहा कि चीन सीमाओं पर भी लगातार अपनी नापाक हरकतों में लगा हुआ है, जिसके चलते सभी लोगों को चीन से सभी प्रकार के व्यापारिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संबंध तोड़ने चाहिए.