हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद, तय समय से सिर्फ 10 मिनट पहले ही मिलेगी एंट्री - hrtc

तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.चालक व परिचालक संगठन ने निर्णय को सराहा है.

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:57 PM IST

मंडी: अंतर राज्य बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है. तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले लोकल रूट पर चलने वाली बसें तय समय से कई घंटों यहां रूकी रहती थी, जिससे बस अड्डे पर जाम लगा रहता था और यात्रियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. समय से पहले निजी बसों के यहां पहुंचने के कारण कई बार विवाद भी उत्‍पन्‍न हो जाता था लेकिन अब प्रशासन के इस फैसले से यहां जाम भी नहीं लग रहा और पर्यटकों समेत स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल रही है

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बस अड्डे को सुविधाजनक बनाया जा सकें. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों के टाइम टेबल की लिस्ट यहां कर्मचारियों के पास मौजूद है. इसलिए सिर्फ बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

ये भी पढ़े: मनाली पहुंची कारगिल विजय ज्योति, भारत माता की जय के नारों से लोगों ने किया स्वागत

चालक व परिचालक संगठन ने भी इस निर्णय को सराहा है. संगठन के चेयरमैन जोगिंद्र गुलेरिया ने आरएम मंडी, अड्डा प्रबंधन और पुलिस विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लोकल रूट पर चलने वाली बसों के चालक तय समय से पहले यहां पहुंच जाते थे जिस कारण अड्डे पर काफी जाम लगा रहता था जबकि अब वह ऐसा नहीं कर पाएगा और इससे हादसों पर भी अंकुश लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details