मंडी: अंतर राज्य बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है. तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले लोकल रूट पर चलने वाली बसें तय समय से कई घंटों यहां रूकी रहती थी, जिससे बस अड्डे पर जाम लगा रहता था और यात्रियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. समय से पहले निजी बसों के यहां पहुंचने के कारण कई बार विवाद भी उत्पन्न हो जाता था लेकिन अब प्रशासन के इस फैसले से यहां जाम भी नहीं लग रहा और पर्यटकों समेत स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल रही है
एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बस अड्डे को सुविधाजनक बनाया जा सकें. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों के टाइम टेबल की लिस्ट यहां कर्मचारियों के पास मौजूद है. इसलिए सिर्फ बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.