मंडी:हिमाचलप्रदेश के मंडी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच जल्द ही वोल्वो बस सेवा शुरू होने जा रही है. दो महीनों से वाल्वो बसों के लिए बंद पड़े इस रूट पर शनिवार को वाल्वो बस का सफल ट्रायल किया गया. यह ट्रायल विशेषकर पंडोह के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर किया गया, क्योंकि यहीं पर इन बसों के क्रॉस होने को लेकर सबसे ज्यादा संदेह था. बता दें, यह ट्रायल एएसपी मंडी सागर चंद्र की मौजूदगी में किया गया.
Chandigarh Manali NH: मंडी-कुल्लू रूट पर दो महीनों बाद दौड़ी वोल्वो बस, सफल रहा ट्रायल
हिमाचल प्रदेश में मौसम के साथ देने के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं. मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच दो महीनों के बाद अब वाल्वो बस सेवा शुरू होने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Bus Trial On Chandigarh Manali NH)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 9:24 PM IST
दरअसल, पंडोह डैम के पास हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के बाद जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, वहां से अभी तक बड़े वाहन और रूटीन की बसें तो भेजी जा रही थी, लेकिन वोल्वो बसों की सेवाएं पूरी तरह से बंद थी. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. बसों को चलाने के लिए प्रशासन की तरफ से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. वाल्वो बसों को सिर्फ दिन के समय ही चलाया जाएगा. यह समय सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच रहेगा. रात को बसों को यहां से नहीं जाने दिया जाएगा. अभी शुरूआती दौर में कुछ बसों को चलाने की अनुमति होगी. क्योंकि पंडोह के पास ट्रैफिक को रोक-रोककर भेजा जाता है.
9 जुलाई से बंद है वोल्वो बस:बता दें कि जब 9 और 10 जुलाई को कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण भयंकर त्रासदी आई थी, तो उस दिन के बाद से इस रूट पर वाल्वो बसों को नहीं चलाया जा सका है. इसके बाद हाईवे की हालत इतनी खस्ता हो गई थी कि बसों को चला पाना संभव ही नहीं था. बाद में 12, 13 और 14 अगस्त को मंडी जिले में भारी बारिश ने रही-सही कसर को पूरा कर दिया था. वहीं, अब मौसम के साथ देने के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं. इसलिए अब दो महीनों के बाद वाल्वो बसों के चलने का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Chandigarh Manali National Highway Closed: 6 मील के पास फिर से बंद हुआ हाईवे, सुबह तक खुलने की संभावना