करसोग: उपमंडल में सड़क रिपेयर में बरती जा रही लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है. यहां ग्राम पंचायत भनेरा में स्कूल के समीप रिपेयर के दौरान सड़क में बिछाई गई मिट्टी पर एक प्राइवेट बस स्किड हो गई. ये बस कशोल से शिमला जा रही थी.
बारिश के बाद मिट्टी गीली हो गई, ऐसे में मिट्टी की परत पर से गुजरते वक्त बस स्किड हो गई और इसका एक टायर सड़क से बाहर हो गया. गनीमत ये रही कि चालक सुमेश कुमार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ऐसे में बस में बैठी 25 सवारियां बाल बाल बच गई. बस फंसने के बाद सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. जिसके बाद वाहनों को दूसरे सड़क मार्ग से होकर डायवर्ट करना पड़ा.
खुदाई से निकली गई मिट्टी को सड़क पर ही बिछा दिया गया है
बस से सवारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिस जगह पर बस स्किड हुई यहां पर नाली बनाने का भी कार्य किया जा रहा है और यहां पर कलवर्ट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इस दौरान खुदाई से निकली गई मिट्टी को सड़क पर ही बिछा दिया गया है.
ऐसे में विभाग की ओर से बरती जा रही इस भारी लापरवाही से यहां बड़ा हादसा होने का भी अंदेशा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर बिछाई गई चिकनी मिट्टी बारिश के बाद वाहन चलाने लिए खतरनाक हो गई है. ऐसे में यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. लोगों से विभाग से तुरन्त प्रभाव से मिट्टी हटाने की मांग की है.
पहले की जारी कर दिया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पांच दिन पहले ही 22 और 23 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. जिसकी सूचना पहले ही सभी विभागों को जारी की गई थी. इसके बाद भी विभाग ने नाली बनाने की लिए की गई खुदाई से निकाली गई मिट्टी को सड़क पर डाल दिया. जो बारिश के गीली हो गई है, ऐसे में अब इस सड़क पर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है.
पीडब्ल्यूडी करसोग सब डिवीजन के एसडीओ भालचंद का कहना है कि ठेकेदार को सड़क से मिट्टी हटाने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस बारे में सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS