हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

14 जून को 65 रूटों पर दौड़ेगी HRTC बसें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन

14 जून से प्रदेश में सरकारी और निजी बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी. हालांकि अभी दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू नहीं की गई है. परिवहन निगम द्वारा जो भी बसें चलाई जाएंगी, उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस का खतरा पैदा ना हो.

बस सेवा
बस सेवा

By

Published : Jun 12, 2021, 8:28 PM IST

मंडी: प्रदेश में पिछले महीने 7 मई से बंद एचआरटीसी की बसें अब फिर से सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी. 11 जून को कैबिनेट की बैठक में बसों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है. सोमवार को 14 जून से सरकारी और निजी बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी. हालांकि अभी दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू नहीं की गई है. परिवहन निगम मंडी ने 210 रूटों में से 65 रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया है.

वीडियो.

65 रूटों पर चलेंगे बसें

मंडी डिपो सह अड्डा प्रभारी कृष्ण चंद्र ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद 14 जून से जिला में 65 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसमें 62 लोकल और 3 लॉन्ग रूट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से चालक परिचालकों को रविवार को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम द्वारा जो भी बसें चलाई जाएंगी, उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस का खतरा पैदा ना हो.

बस सेवा

सोमवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी बस सेवा

कृष्ण चंद ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी डिपो द्वारा सोमवार को सुबह 6:00 बजे से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

HRTC बस

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें बस सेवा पर लागू नहीं होंगी. वहीं, परिवहन निगम का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सवारियों की सेहत का ध्यान रखा जाएगा. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार फेस मास्क के बिना किसी भी सवारी को बस में नहीं बैठने दिया जाएगा.

बस सेवा

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू में शिमला पुलिस ने काटे 8 हजार से अधिक चालान, वसूला लाखों का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details