सराज:मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी पर माता शिकारी विराजमान हैं. अब माता शिकारी के भक्तों के लिए एचआरटीसी सुंदर नगर डिपो इस रूट पर बस चलाने का फैसला लिया है. जिससे माता शिकारी के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा. एचआरटीसी सुंदर नगर डिपो ने आज (7 जून) से श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है. अब भक्त आसानी से माता शिकारी मंदिर दर्शन के लिए जान सकेंगे.
आज से माता शिकारी के लिए बस सेवा: यह पहला मौका होगा जब माता शिकारी के प्रांगण तक श्रद्धालु बस में जाएंगे. सुबह 5 बजकर 35 मिनट से सुंदर नगर से माता शिकारी के लिए बस चलेगी, जो श्रद्धालु को 9:15 बजे जंजैहली केओलीनाल भुलाह रायगढ़ होते हुए करीब 10:15 बजे माता शिकारी के प्रांगण में पहुंचाएगी. तीन घंटे के ठहराव के बाद दोपहर 1:15 बजे माता शिकारी प्रांगण से बस हरिद्वार के लिए रवाना होगी.
मार्ग में होगा मनोहर प्रकृति दृश्य का दीदार:माता शिकारी में बस का ठहराव तीन घंटे का होगा. इस दौरान श्रद्धालु माता शिकारी के आराम से दर्शन कर वापस लौट सकते हैं. यह बस देवदार और खरशू के घने जंगलों के बीच से होकर गुजरेगी. जिससे यात्रियों को मार्ग में प्रकृति के मनोरम दृश्य का दीदार होगा.
वाइल्डलाइफ एरिया से होकर गुजरेगी बस: सुंदर नगर से करीब 95 किलोमीटर के सफर तय करने के बाद बस रायगढ़ पहुंचेगी, जहां से करीब 6 किलोमीटर का सफर पूरा कर बस माता शिकारी पहुंचेगी. इस दौरान आपकों रास्ते में देवदार और खरशू के घने जंगल से होकर गुजरने का रोमांच मिलेगा. वाइल्डलाइफ एरिया होने के कारण इन जंगलों में काई प्रकार के जंगली जानवरों का भी आप दीदार कर सकेंगे.