धर्मपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो सरकाघाट की एक बस सुबह 9 बजे के करीब अपने नियमित रूट पर रोस्सो वाया सधोत- अवाहदेवी जा रही थी. इस दौरान बस चालक जब सवारियों को लेकर सढ़ोत्त पहुंचा तो अचानक उसके सीने में जोर का दर्द उठा और वह पसीना पसीना हो गया और बस भी हिचकोले खाने लगी. उसी समय चालक ने सवारियों को जल्द बस से उतरने को कहा और आनन फानन में सवारियां भी बस से उतर गईं.
बस चालक की हार्ट अटैक से मौत
चालक ने बस को बड़ी कठिनाई से रोक दिया और स्वयं बस के स्टीयरिंग व्हील पर ही बेहोश हो गया. उसकी हालत देखकर सवारियों में से किसी ने डिपो के मैनेजर को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही निगम के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा अन्य बस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और एक निजी गाड़ी में डालकर चालक को नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आये और सवारियों को लेकर दूसरी बस चली गई. अस्पताल पहुंचने पर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफेर कर दिया जहां डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी वह दम तोड़ गया.