सुंदरनगर:शुक्रवार को सुंदरनगर के सलापड़ में हुए दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. फुटेज में बस और कार में हुई टक्कर को साफ देखा जा सकता है. वीडियो में कार को मोड़ते हुए सामने से आ रही एचआरटीसी बस टक्कर मारती हुई नजर आ रही है.
यह हादसा एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सलापड़ के पास हुआ था, जिसमें कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ नाली के पास जा गिरी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया.