सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. हराबाग में मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एचआरटीसी हिमसुता वॉल्वो बस व बाइक से जारदार टक्कर हो गई.
NH-21 पर हराबाग में एचआरटीसी वॉल्वो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक युवक घायल - डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह
सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एचआरटीसी हिमसुता वॉल्वो बस व बाइक से जारदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक घायल हो गया, जिसे 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
![NH-21 पर हराबाग में एचआरटीसी वॉल्वो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक युवक घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4934374-thumbnail-3x2-sunderngraccident.jpg)
हराबाग में एचआरटीसी वॉल्वो और बाइक में जोरदार भिड़ंत
हादसे में बाइक पर दो युवक सवार थे. जिसमें एक घायल हो गया है और व बाइक दूसरा युवक सुरक्षित है. घायल युवक को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां वह उपचारधीन है.
वीडियो
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि एनएच-21 पर हराबाग में एचआरटीसी वॉल्वो बस व बाइक में आमने सामने भिड़ंत हुई है. जिसमें बाइक चालक दिनेश ध्वाल निवासी घायल हुआ है और उसका सुंदरनगर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.