हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क धंसने से बाल-बाल बची बस, चालक की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा - सड़क धंसने से हादसा

जिला मंडी के कोटरोपी-चुक्कू-खजरी मार्ग पर सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे. सड़क की खराब हालत के चलते गुरुवार को सड़क मार्ग पर एचआरटीसी बस पलटने से बाल बाल बची.

hrtc bus

By

Published : Feb 8, 2019, 8:39 PM IST

मंडी: पधर उपमंडल में कोटरोपी-चुक्कू-खजरी मार्ग पर खजरी जाने वाली बस जुजलु गांव के पास सड़क धंसने के कारण पलटने से बाल बाल बची. बस में एक दर्जन यात्री और स्कूली विद्यार्थी सवार थे.

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही यहां कभी भी भारी साबित हो सकती है. गुरुवार शाम हुए इस हादसे में गनीमत रही कि बस का अगला हिस्सा सड़क के सुरक्षित स्थान पर था. बस चालक महेंद्र सिंह ने मुस्तैदी बरतते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा.

शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे बस को जेसीबी मशीन के सहारे यहां से निकाला गया. जिस कारण शुक्रवार सुबह खजरी-चुक्कू से पधर मंडी की ओर जाने वाले यात्रियों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि मार्ग में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चला हुआ है, लेकिन ठेकेदार द्वारा बेतरतीब ढंग से किए जा रहे कार्य के चलते ये अनहोनी की तीसरी घटना इस मार्ग में पेश आई है.

ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहे हैं. ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से सड़क की कटिंग और डंगे आदि लगाने का कार्य किया जा रहा है. इससे पहले नागणी के पास भी दलदल में स्किड होने के कारण निगम की बस पलटने से बाल बाल बची थी.

वहीं, कोटरोपी के पास सड़क धंसने से एक एलपी ट्रक भी पलटने से बाल बाल बचा था. लोक निर्माण विभाग के जेई रूप लाल ने बताया कि चुक्कू से आगे जुजलु के पास बस का पिछला टायर धंसने का मामला ध्यान में आया है. बस को सुरक्षित निकाल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details