मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सरी के सनोर गांव में खेतों में काम कर रही सास और बहू पर रंगड़ों ने हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल सास बहू को नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान बहू ने दम तोड़ दिया.
खेतों में काम कर रही सास-बहू पर रंगड़ों का हमला, उपचार के दौरान बहू ने तोड़ा दम - सिविल अस्पताल सरकाघाट
मंडी के धर्मपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. खेतों में काम कर रही 23 वर्षीय प्रियंका और उसकी सास पर रंगड़ों ने हमला कर दिया. जिसमें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में प्रियंका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार दोपहर बाद 23 वर्षीय प्रियंका और उसकी सास कमली देवी खेतों में काम कर रही थी. अचानक दोनों पर रंगडो ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें सिविल अस्पताल सरकाघाट में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ितो को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया.
जहां 23 वर्षीय पीड़िता प्रियंका ने दम तोड़ दिया.जबकि कमली देवी का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार किया जा रहा है, जिनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. प्रियंका की अकस्मात मौत पर स्थानीय प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर परिजनों को दस हजार रूपये जारी किए हैं.