मंडी: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कनिष्ठ अभियंता संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल राज्य विद्युत परिषद निगम प्रबंधन पर डिप्लोमा धारक सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के कोटे की पदोन्नति पर भेदभाव और पक्षपात के आरोप लगाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि 30 वर्ष की सेवा करने के बाद उन्हें और उनके एक साथी को खाली पद होने के बाद भी पदोन्नति के लाभ से वंचित रखा गया.
पदोन्नति का आश्वासन देने के बाद किया रिटायर
हिप्र राज्य विद्युत परिषद कनिष्ठ अभियंता संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि एक ही पद के लिए पदोन्नति के अलग-अलग मापदंड अपनाए जा रहे हैं. नियमों को जोड़ तोड़ कर लागू किया जाता है और एक ही नियम के तहत पदोन्नति के लिए किसी को सुपात्र बना दिया जाता है. किसी को कुपात्र बना दिया जाता है. पदोन्नति के लिए डीपीसी करने के लिए समय निर्धारण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों की लगातार अवहेलना करते हुए. इन्हें विवेकाधीन शक्तियों के आधार पर लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने उन्हें तीन साल तक पदोन्नति का आश्वासन देने के बाद रिटायर कर दिया.