मंडी: भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए राजकीय वल्लभ महाविद्यालय एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य को जारी रखने के लिए बजट की आवश्यकता है. अगर बजट समय पर नहीं मिला तो कॉलेज के विस्तार के काम पर ब्रेक लग सकता है. बीते वर्ष इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लोक निर्माण विभाग ने कॉलेज के इस भवन को अक्टूबर में पूरा करने का टारगेट रखा था, लेकिन सरकार की ओर से जारी किया गया 27 करोड़ रुपए का बजट खत्म हो चुका है. (Budget over for college construction in Mandi)
स्टील स्ट्रक्चर से बन रहा भवन:लोक निर्माण विभाग स्टील के स्ट्रक्चर से यह भवन तैयार कर रहा है. अब आगे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए विभाग ने शिक्षा निदेशालय से 15 करोड की डिमांड की है. इसके लिए विभाग ने शिक्षा निदेशालय को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें लिखा गया है कि निदेशालय शेष बजट उपलब्ध नहीं कराएगा तो कॉलेज भवन का निर्माण कार्य बंद कर दिया जाएगा. (Government Vallabh College Mandi)
भूकंपरोधी बनाया जा रहा भवनः यह भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा, जिसके चलते भूकंप आने की स्थिती में कोई परेशानी नहीं होगी. स्टील स्ट्रक्चर में तैयार किए जा रहे अकेडमिक ब्लॉक का पूरा भवन लोहे की स्लेव और कंक्रीट से तैयार किया जाएगा. जिसकी आयु करीब 100 वर्ष होगी. इससे पहले प्रदेश में स्टील स्ट्रक्चर से सिर्फ एम्स बिलासपुर, आईआईटी मंडी में भी निर्माण किया गया है. (Earthquake proof construction of Mandi college)