हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में शुरू हुई BSNL की भारत फाइबर सेवा, हर घर तक केबल के जरिए पहुंचाया जाएगा इंटरनेट - फाइबर टू होम सेवा

मंडी जिला के पांच स्थानों पर यह सेवा पिछले कुछ समय से चल रही थी जिसमें सुंदरनगर, चतरोखड़ी, नेरचौक, जोगिंद्रनगर और चौंतड़ा शामिल हैं. BSNL की यह फाइबर टू होम सेवा मंडी शहर में भी शुरू हो ग

मंडी में शुरू हुई BSNL की भारत फाइबर सेवा

By

Published : Sep 3, 2019, 1:12 PM IST

मंडी: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी हाई स्पीड इंटरनेट की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. हर घर तक फाइबर के जरिए इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा पहुंचाने के लिए बीएसएनएल ने देश भर में भारत फाइबर के नाम से नई सेवा की शुरुआत की है.

मंडी जिला के पांच स्थानों पर यह सेवा पिछले कुछ समय से चल रही थी जिसमें सुंदरनगर, चतरोखड़ी, नेरचौक, जोगिंद्रनगर और चौंतड़ा शामिल हैं. बीएनएनएल की यह फाइबर टू होम सेवा मंडी शहर में भी शुरू हो गई. बीएसएनएल के महाप्रबंधक डीएन कात्यायन ने सेवा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: HPU में फिर सक्रिय की जाएगी चेयर्स, 9 पदों पर 25 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

डीएन कात्यायन ने बताया कि फाइबर टू होम सर्विस के माध्यम से आने वाले दिनों में मंडी जिला के हर घर को इस सेवा के साथ जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि आधार पंजीकरण और नवीनीकरण का कार्य भी बीएसएनएल के सेवा केंद्रों में शुरू किया जा रहा है. अभी सुंदरनगर और चतरोखड़ी स्थित केंद्रों में इसकी शुरुआत कर दी गई है और आने वाले दिनों में जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ग्राहक इन सुविधाओं का भी पूरा लाभ उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details