हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 9500 मिली लीटर अवैध देशी शराब बरामद

पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीएसएल कॉलोनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 9500 एमएल अवैध शराब बरामद की है.

bsl colony police recovered illegal liquor in sundernagar
सुंदरनगर में अवैध शराब बरामद

By

Published : Feb 16, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 9:01 PM IST

सुदंनगरः जिला पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीएसएल कॉलोनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 9500 एमएल अवैध शराब बरामद की है.

जानकारी के अनुसार बीएसएल कॉलोनी पुलिस की दो टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान निहरी के निहांडी गली में टेक चंद पुत्र शोभा राम की दुकान से 4500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की. वहीं, बीएसएल पुलिस की दूसरी टीम ने गश्त के दौरान सरवण कुमार निवासी महादेव तहसील के घर से 5000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की.

थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मामलों में 9500 एमएल अवैध शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंःअद्भुत हिमाचल: 'किंग ऑफ फोक' हिमाचली नाटी, घाटी के जर्रे-जर्रे में बसता है इसका मधुर संगीत

Last Updated : Feb 16, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details