मंडी: जिला मंडी पुलिस का चरस माफिया के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. ताजा मामले में पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी टीम ने दो आरोपियों को 402 ग्राम चरस समेत दबोचा है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोपियों की पहचान सुशील कुमार (37) निवासी हमीरपुर और मुनीष कुमार (30) निवासी शिमला के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस ने कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही कार नंबर जेके-2-टीएमपी-42114 को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों 402 ग्राम चरस बरामद की गई.
एसएचओ बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपियों को 402 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मंडी में बीसी रॉय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच