हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ते हुए तार-तार, चचेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म - mandi news

मंडी जिला में चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस थाना औट में दर्ज करवाई हैं. पीड़िता नाबालिग है और दुष्कर्म करने वाला चचेरा भाई भी नाबालिग ही है.

Police Station Aut
पुलिस थाना औट

By

Published : Jun 2, 2020, 10:31 PM IST

मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंडी जिला में चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया. ये घटना 23 मई की बताई जा रही है और इसका खुलासा 1 जून हुआ. पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस थाना औट में करवाई. पीड़िता नाबालिग है और दुष्कर्म करने वाला चचेरा भाई भी नाबालिग ही है.

पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि वह खेतों के काम के सिलसिले से दूसरे घर गई थी और उसकी नाबालिग बेटी घर पर बुजुर्ग दादी के साथ रह रही थी. बीती 23 मई को उसकी बेटी जंगल में पशु चराने गई थी जहां पर उसके जेठ के बेटे ने जबरन उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.

1 जून को पीड़िता की मां घर पहुंची तो डरी सहमी हुई बच्ची ने मां को सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ औट पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई. औट थाना पुलिस ने मंगलवार को दोनों नाबालिगों के मेडिकल करवा लिए हैं.

दुष्कर्म करने वाले नाबालिग को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया गया. आगे की कार्रवाई बुधवार को अमल में लाई जाएगी. औट थाना प्रभारी ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि धारा 376, पोक्सो एक्ट और 506 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details