मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंडी जिला में चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया. ये घटना 23 मई की बताई जा रही है और इसका खुलासा 1 जून हुआ. पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस थाना औट में करवाई. पीड़िता नाबालिग है और दुष्कर्म करने वाला चचेरा भाई भी नाबालिग ही है.
पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि वह खेतों के काम के सिलसिले से दूसरे घर गई थी और उसकी नाबालिग बेटी घर पर बुजुर्ग दादी के साथ रह रही थी. बीती 23 मई को उसकी बेटी जंगल में पशु चराने गई थी जहां पर उसके जेठ के बेटे ने जबरन उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.