मंडी: पूरे देश को अपने हुनर से कायल बनाने वाले दिव्यांग अशोक कुमार को प्रोत्साहित करने के लिए अब बड़े मीडिया हाउस सामने आ रहे हैं. जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले 20 वर्षीय दिव्यांग युवक अशोक कुमार ने पहले सोशल मीडिया और बाद में मीडिया पर अपना जलवा बिखेरा. अशोक कुमार को प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल फिल्म सिनेमा ने अपना ब्रांड प्रमोटर बनाने का फैसला लिया है.
हिमाचल फिल्म सिनेमा का ब्रांड प्रोमोटर बनेगा सुंदरनगर का 'नाना पाटेकर'
जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले 20 वर्षीय दिव्यांग युवक अशोक कुमार को प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल फिल्म सिनेमा ने अपना ब्रांड प्रमोटर बनाने का फैसला लिया है.
बता दें कि अशोक कुमार बचपन से ही देख नहीं सकते, लेकिन अपनी जुबान से बड़े-बड़े कलाकारों को पीछे जरूर छोड़ सकता है. अशोक कुमार बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर की आवाज के साथ अन्य मशहूर अभिनेताओं की हुबहू आवाज में डायलॉग बोलते है. अशोक के इन डायलॉग को सुन हिमाचल फिल्म सिनेमा के संस्थापक ठाकुर केसी परिहार ने उन्हें प्रमोटर बनाने का फैसला लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह उनके साथ शॉर्ट फिल्म भी बनाएंगे और उन्हें फिल्म में लीड रोल दिया जाएगा.
अशोक कुमार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता के झबोला गांव से सबंध रखते है. अशोक और उनकी दिव्यांग बहन बचपन से आंखों से देख नहीं सकते हैं इसलिए उनके माता पिता ने उन्हें बचपन में ही छोड़ दिया था. अशोक और उनकी बहन अपने ताया- ताई के पास रहते हैं, लेकिन अशोक के इस हुनर को देख कर हर कोई उनका दीवाना बन चुका है.
TAGGED:
हिमाचल फिल्म सिनेमा