सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले बॉक्सर आशीष चौधरी का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना उनका सपना है. जिसे पूरा करने के लिए वह खूब मेहनत कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद उनका अगला ध्यान और लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है.
करीब छह बाद सुंदरनगर अपने घर पहुंचे आशीष कुमार चौधरी ने बताया 22 जुलाई से होने वाली टोक्यो ओलंपिक में जीत के लिए वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं. 5 जनवरी से 15 फरवरी तक कर्नाटक के बल्लारी में उनका बॉक्सिंग कैंप आयोजित होगा. जिसके बाद पटियाला में और उसके बाद वह क्यूबा और अमेरिका भी बांक्सिग के गुर सिखने और अपनी कमियों को सुधारने के लिए अभ्यास के लिए जाएंगे.
'ईनाम राशि में देरी से खिलाड़ी का खेल प्रभावित होता है'