हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के बॉक्सिंग स्टार ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बॉक्सिंग स्टार और ओलंपिक क्वालीफायर आशीष चौधरी ने 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है. मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी आशीष ने रोमानिया के खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा फाइनल में जगह बनाई है. बता दें कि 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट स्पेन में आयोजित किया जा रहा है. इनमें आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए जीत हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम ऊंचा किया है.

Boxer Ashish Chaudhary news, बॉक्सर आशीष चौधरी न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 6, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:09 PM IST

सुंदरनगर: देश के मशहूर बॉक्सिंग स्टार और ओलंपिक क्वालीफायर आशीष चौधरी ने 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है. जिला मंडी के सुंदरनगर निवासी आशीष ने रोमानिया के खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा फाइनल में जगह बनाई है.

वहीं, बॉक्सिंग स्टार आशीष का फाइनल मुकाबला स्पेन के मुक्केबाज के साथ होगा. बता दें कि 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट स्पेन में आयोजित किया जा रहा है. इनमें आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए जीत हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम ऊंचा किया है.

फोटो.

गोल्ड मेडल हासिल करने की उम्मीदें प्रबल

आशीष चौधरी की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उनके गृह क्षेत्र मंडी में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. आशीष के इस उम्दा प्रदर्शन के चलते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने की उम्मीदें देश के लिए प्रबल हो गई हैं. अब देखना होगा स्पेन के साथ फाइनल मुकाबले में आशीष किस तरह से अपने प्रदर्शन के दम पर देश को गोल्ड दिलाते हैं.

फोटो.

ये भी पढ़ें-31 मार्च तक शिक्षकों के तबादले पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक, अवहेलना पर कार्रवाई की दी चेतावनी

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details