मंडी: बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने शुक्रवार को मंडी के एक निजी होटल में अपने कजिन की इंगेजमेंट सेरेमनी में शिरकत की. इस दौरान कंगना ने अपने रिश्तेदारों के साथ दो घंटों से अधिक समय गुजारा और समारोह में खूब मस्ती की.
बॉलीवुड की व्यस्त जिंदगी से फुर्सत मिलते ही कंगना अक्सर हिमाचल की वादियों में समय गुजारती हैं. कंगना रणौत के किसी भी फैन को कंगना के मंडी पहुंचने की भनक नहीं लग पाई. मंडी शहर के बीचों-बीच कंगना ने आराम से पारिवारिक समारोह में शिरकत किया.
इस दौरान रिश्तेदारों ने भी कंगना के साथ खूब सेल्फी ली. इंगेजमेंट सेरेमनी में शरीक होने के बाद अभिनेत्री मनाली स्थित अपने कार्तिकेय निवास के लिए रवाना हो गई.