सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में हाइवों पर घूम रहे बेसहारा पशु सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिला मंडी के उपमंडल बल्ह में बने फोरलेन का बताया जा रहा है.
सिर्फ 10 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक बोलेरो गाड़ी हाइवे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से बाल-बाल बचती नजर आ रही है. दरअसल, हाइवे पर बोलेरो गाड़ी के आगे अचानक पशु सामने आ जाता है. पशु की जान बचाने के लिए बोलेरो चालक ब्रेक लगा देता है, जिसके कारण गाड़ी हाइवे पर स्किड होती दिखाई दे रही है.
पूरी तरह से मुड़ जाती है. देखने पर गाड़ी की ब्रेक लगाने के बाद कई मीटर तक स्किड होती हुई चली गई और फोरलेन को पार करते हुए आवारा पशुओं में से एक बैल से बोलेरो से टक्कर भी हो गई. हालांकि, वायरल वीडियो किसने और कब बनाया इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन इस वीडियो में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के कहर ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं.
गौरतलब है कि हाइवे पर कई बार बेसहारा पशुओं के अचानक गाड़ी के आगे आने पर सड़क हादसे हो जाते है. इन हादसों में कई बार पशु मर भी जाते हैं. इसके अलावा गाड़ियों में बैठे लोग भी घायल हो जाते हैं. इसलिए इन हादसों पर रोक लगाने की जरूरत है, ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें:मंडी: वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए CM जयराम करेंगे शहीद स्मारक का लोकार्पण