हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - बल्ह में मिला युवक का शव

मंडी के बल्ह क्षेत्र 20 साल के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढे़ं खबर.. (dead body found in mandi) (Dead body found in balh)

dead body found in mandi
dead body found in mandi

By

Published : Feb 9, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:09 AM IST

मंडी: गुरुवार को मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र 20 साल के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. युवक की मौत कैसे हुई इसपर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

दरअसल इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अचेत हालत में ज़मीन पर गिरा हुआ है. वीडियो में दो युवक भी साथ में खड़े हैं और इन तीनों को कुछ लोग घेरे हुए हैं. उसी दौरान ये वीडियो बनाया गया है. पुलिस ने फिलहाल इन दोनों युवकों से भी पूछताछ कर रही है.

सूचना मिलते ही मृतक युवक के पिता मौके पर पहुंचे तो बेटे को इस हालत में पाकर बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़े. पिता को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन और 20 साल के युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में होगा.

युवक की मौत हादसा है या हत्या, ये सवाल पुलिस से लेकर परिजनों के सामने बना हुआ है. इसलिये पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था. फिलहाल मामला दर्ज करके पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में होगा.

ये भी पढ़ें:दुग्ध उत्पादन में JICA का सहयोग लेगा हिमाचल, CM ने दिल्ली में की जाइका प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details