मंडी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी की ओर से शुरू किया गए हस्ताक्षर अभियान में व्यापार मंडल मंडी के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत बहल ने भी हस्ताक्षर करके अपनी भागीदारी दर्ज करवाई और एबीवीपी मंडी की मांगों का समर्थन भी किया.
क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान कोविड महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दिनों तक स्थगित किया गया था, लेकिन एबीवीपी इकाई के सदस्यों की ओर से फिर से अभियान गति दी गई है.
व्यापार मंडल मंडी के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत बहल ने भागीदारी दर्ज करवाते हुए कहा कि अगर मंडी में स्थापित क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाया जाए तो जिला के दूर-दराज क्षेत्र के छात्रों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.
प्रशांत बहल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के शुरू होन से यहां के स्थानीय युवाओं और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को यहीं पर ही उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि कल्सटर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाया जाता है तो राज्य के अनेक युवा जो अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते थे, उन्हें भी अपनी शिक्षा पूरी करने का मौका मिलेगा.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी का कहना है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के वाइस चांसलर से मांग की गई थी कि मंडी में स्थापित क्लस्टर विश्वविद्यालय में कक्षाएं जल्द शुरू की जाए.
एबीवीपी का कहना है कि वाइस चांसलर ने एबीवीपी को आश्वासन दिलाया था की इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है. एबीवीपी का कहना कि जब तक क्लस्टर विश्वविद्यालय में कक्षाए शुरू नहीं की जाती तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.
पढ़ें:पीजी परीक्षाओं को करवाने की तैयारी में जुटा HPU