हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री और उनके समर्थकों की खातिरदारी में कमी, BO और गार्ड सस्पेंड - arrangements for Rakesh Pathania in mandi

मंडी के विधानसभा क्षेत्र नाचन और सराज के दौरे में वन मंत्री राकेश पठानिया और समर्थकों की खातिरदारी में कोताही बरतने के आरोपों पर वन विभाग ने बीओ और वन रक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही वन क्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

BO and Forest guard suspended
BO and Forest guard suspended

By

Published : Sep 16, 2020, 3:38 PM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र नाचन और सराज के दौरे में वन मंत्री राकेश पठानिया और समर्थकों की खातिरदारी में कोताही बरतने के आरोपों पर वन विभाग ने बीओ और वन रक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही वन क्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वन विभाग के बीओ और वन रक्षक पर आरोप है कि संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चैलचौक विश्राम गृह में वन मंत्री, उनके स्टाफ और समर्थकों के लिए खाना कम पड़ गया था.

इसकी शिकायत कुछ बीजेपी नेताओं ने वन विभाग के आला अधिकारियों से की थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं, दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी इसे मामूली कार्रवाई कहकर निलंबित कर्मचारियों के दोबारा जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि वन मंत्री राकेश पठानिया बीते 4 और 5 सितंबर को नाचन और सराज दौरे पर आए थे. यहां वे चैलचौक वन विश्राम गृह में ठहरे थे. नाचन बीजेपी ने वन विभाग को मंत्री और उनके स्टाफ समेत अन्य अतिथियों की खातिरदारी का जिम्मा सौंपा था.

जानकारी के अनुसार नाचन बीजेपी ने वन विभाग नाचन को 30 लोगों के खाने की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा था, लेकिन मंत्री के साथ आए लोगों की वन विश्राम गृह चैलचौक में लाइन लग गई.

इस बीच खाने वालों की संख्या करीब 100 से अधिक पहुंच गई. इस बीच आनन-फानन में वन विभाग को काफी कसरत करनी पड़ी. कुछ लोग बिना खाए ही चले गए.

वन अरण्यपाल मंडी एसके मुसाफिर ने बीओ बासा और वन रक्षक चैलचौक के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:सुभाष पालेकर खेती की ओर बढ़ रहा किसानों का रूझान, विभाग दे रहा ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details